ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़ में हार्ट के रोगी के लिए एक
प्रोजेक्ट चलाया जाता है ,जिसमे पॉजिटिव संकल्प
के द्वारा हार्ट के ब्लॉकेज को खोला जाता है |
जिसमे लाइफ स्टाइल का ध्यान रखने के साथ साथ
ध्यान के द्वारा स्वयं को परमात्मा से जोड़कर विजुअलाइज
करते है ,की हार्ट ब्लॉकेज साफ़ हो रही है | उस समय हम
यही संकल्प करते है की में पूरी तरह स्वस्थ हूँ ,में निरोगी हूँ ,
अभी बीमार है लेकिन इस बीमारी को ख़त्म करना है |
धमनी ब्लॉक है ,लेकिन विचार यह उत्पन्न करना है की
वो ब्लॉकेज खुल रहे है ,हमे वो सोचना है ,जो हम सच बनाना
चाहते है | क्योंकि संकल्प से सिद्धि होती है , इसी प्रकार हमे
इस कोरोना वायरस के दौर मै अपने विचार
सही करके उनको संकल्प से सिद्ध करना है |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

आज विश्व मैं जो ये कोरोना वायरस
फैला है,यह एक परिस्तिथि है,
एक बहुत पुराना समीकरण है,जिसकी
वजह से ये चिंता और डर बड़ा हुआ है,
वो है, जैसी परिस्तिथि होगी,वैसी मन की
स्तिथि होगी | लेकिन परिस्तिथि बाहर है,
मन की स्तिथि मेरी है,परिस्तिथि मन की
स्तिथि को नहीं बनाती,लेकिन मन की स्तिथि
का प्रभाव परिस्तिथि पर सौ प्रतिशत पड़ता है|

Bk Shivani